अगर आपको तलाश है कोई धाकड़ बाइक की तो पेश है बजाज का New Bajaj Pulsar N160. जो आता है एक बेहद ही धाकड़ लुक के साथ। इस बजाज पल्सर में इतने सारे फीचर्स एड किये गए है जिससे की यह अपने प्राइस रेंज की सभी बाइक्स को पीछे छोड़ दिया है। इसको बजाज ने रेसिंग बाइक्स के बतौर मार्केट में पेश किया है। और इसका जो लुक है वह किसी मॉन्स्टर बाइक्स के जैसा है, लुक के साथ साथ इसका इंजन भी बहुत दमदार है। जिससे यह बहुत ही ज्यादा पावर जनरेट करता है। तो आइये जानते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में.
Bajaj Pulsar N160 Features.
New Bajaj Pulsar N160 की Features का बात करें तो इसमें आपको सिंगल चैनल ABS के साथ साथ डबल चैनल ABS भी देखने को मिलता है। मतलब की आपके पास कई सारे ऑप्शन है। इसके अलावा इसमें आपको अलॉय व्हील भी देखने को मिलता है। और इसका जो डिजाइन है वह बिलकुल मॉन्स्टर टाइप है। इस बाइक में आपको डिजिटल स्क्रीन मिलता है जिसमे राइड के 3 Mode दिए गए है। जिसमे Of Road , On Road और Rain Road शामिल है।
Bajaj Pulsar N160 Engine.
बात करें Bajaj Pulsar N160 की Engine की तो यह बेहद ही खास है। क्युकी इसमें 160 CC का सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है। जो बहुत ही पावरफुल है। यह 15.6 bhp का हॉर्स पावर के साथ 14.6 nm का Torque जनरेट करता है। मतलब की यह आपको रेसिंग करने में बिलकुल निराश नहीं करेगा। इसके साथ साथ इसमें सेल्फ स्टार्ट का भी सिस्टम है। और यह BS6 Engine के साथ आता है।
Bajaj Pulsar N160 Design.
New Bajaj Pulsar N160 का Design बेहद ही खास है। यह एक मॉन्स्टर लुक के साथ डिज़ाइन किया गया है। जिसमे हर एक चीज को बहुत ही अच्छे से फ़ीट किया गया है। इसका Front लुक में राउंड हेडलाइट दिया गया है जिससे यह आम बाइक्स की तुलना में बहुत अलग है। और इसके Top View पर एक बड़ा सा डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। जिसमे हम बाइक का रीडिंग कर सकते है ,और इसमें एक स्लिम इंडिकेटर दिया गया है जो इसके आगे और पीछे दोनों तरफ लगे है, जिससे इसका लुक और खास हो जाता है। Overall यह बाइक डिज़ाइन के मामले में बेहद ही अच्छा है जो आपको बिलकुल पसंद आने है।
Bajaj Pulsar N160 Top Speed.
आज के समय पर हम रेसिंग बाइक के बारे मे सोचते ही यह सवाल जरूर करते है, की बाइक का टॉप speed क्या है। यह कितने की speed में भाग सकती है। और यह सवाल होना भी चाहिए तभी तो हम पता कर पाएंगे कि यह रेसिंग लायक है या नहीं। तो बात करे New Bajaj Pulsar N160 का Top Speed की तो यह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौर सकती है। मतलब की इसका टॉप स्पीड 120 km/hour है।
Bajaj Pulsar N160 Mileage.
किसी भी bike या car की बात करे तो उसमें एक कॉमन सवाल यह होता है की उसका का माइलेज क्या है। तो यही सवाल बजाज के N160 बाइक पर भी लागू होता है। तो इसका जो 125CC का वेरिएंट है, वह 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। और इसका जो 200CC का वेरिएंट है वह 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसके अलावा New Bajaj Pulsar N 160 का Mileage की बात करे यानी 160CC का बात करे तो यह 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Bajaj Pulsar N160 Price.
तो Finely इस बाइक का Price की बात करे तो यह आपको बेहद ही अच्छे Price पर ,मार्केट में मिल जाएगा। इसके अलावा बात करें इस New Bajaj Pulsar N160 का एक्चुअल price की तो यह आपको मात्र 1 लाख 30 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार में मिल जायेगा।
Bajaj Pulsar N160 Launch Date.
Launch Date की बात करे तो Bajaj Pulsar N160 मार्केट में लांच हो चुका है। आप इसे अभी जाकर खरीद सकते है।