तो दोस्तों Finely Xiaomi ने भी अब इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री में अपना कदम रख दिया है। मतलब की अब Xiaomi भी इलेक्ट्रिक कार बना रही है। तो ऐसे में इस कंपनी ने कई सारे दिग्गज कार कंपनियों को टक्कर देने के लिए अभी हालही में Chine में अपना Xiaomi का New मॉडल इलेक्ट्रिक कार लांच किया है। अब यह कार इतना चर्चा में क्यों है इसका जवाब यह है की इसे बिल्कुल काम Price लांच किया गया है। जिसे देखकर बड़ी बड़ी कंपनियों के होश उड़े है। इस कार में इतने सारे फीचर्स एड किये गए है, की यह किसी को पसंद आ जाएगी। यहां तक Xiaomi का यह Electric कार 0 से 100 की Speed मात्र 2.78 सेकंड में ही तय कर लेती है। इसके अलावा इसमें और फीचर्स है जिसे हम, आगे जानेंगे।
Xiaomi Electric Car Features.
Xiaomi के इस कार की फीचर्स की बात करें तो इसमें टेस्ला जैसे करो के मुकाबले फीचर्स दिए गए है। इस कार के बिल्कुल Front Side पर हमें Xiaomi का एक बहुत ही बेहतरीन लोगो देखने को मिलेगा। इसे स्पोर्ट कार के तौर पर बनाया गया है जो Xiaomi की first इलेक्ट्रिक कार है। इसके टॉप पर एक सेंसर लगा है जो इसे सही Direction में ले जाता है। इसके अलावा इसमें चारों तरफ कैमरा और सेंसर दिए गए है। बात करे Drive की तो इसमें आपको कई Mode मिल जाते है। इसके साथ-साथ इसमें एक रोटेट Display मिलता है। और Start Button का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें आपको Tik Tok एप्लीकेशन भी मिलता है। और एक छोटा फ्रिज भी मिलता है। इसमें और भी फीचर्स है जिसे हम आगे देखेंगे..
Xiaomi Electric Car Interior.
अब बात करे Xiaomi Electric Car की Interior की तो यह बहुत खास है ,क्योंकि इसके Interior में फुल A.C और कम्फर्ट सीट के साथ एक मिनी फ्रिज और आगे की सीट पर फुल साइज Display और पीछे के सीट पर भी दो Xiaomi का टेबलेट देखने को मिलता है। इसमें Gear Change करने का ऑप्शन भी मिलता है। Special Xiaomi का Speaker भी मिलता है। और आप चाहे तो इसका स्टेरिंग भी एडजस्ट कर सकते है। Xiaomi के इस नए कार को Voice Control कार बनाया गया है। मतलब की आप इसे अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते है।
Xiaomi Electric Car Advance Features.
जैसा की आपने जाना की हम इसे अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते है, पर इसके साथ इसमें 50 वाट का वायरलेस Charger भी मिल जाता है, जो बहुत ही मदद करता है हमारे डिवाइस को चार्ज करने में। इस SUV कार में सनरूफ भी देखने को मिलता है। और यहाँ तक की आप इसे अपने Mobile से भी कनेक्ट कर सकते है, मतलब कि हम इसे अपने Smartphone या Mobile से पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते है। कार का एक और फीचर्स है जो मुझे personally बहुत ही अच्छा लगा। और इस फीचर्स में आप अपने Tyre का Pressure भी चेक कर सकते हो। अगर आपको इसे service कराना हो तो आप इसके service app से बुक कर सकते हो.
Xiaomi Electric Car Engine.
इसका जो इंजन मोटर का सिस्टम है यानी इसके इंजन का जो पावर है, वह बेहद खास है। इसमें आपको 101 kwh का बैटरी मिल जाता है। और इसका इंजन 425kw के साथ 663 nm का Torque जनरेट करता है। और इसका जो टॉप स्पीड है वह 210 किलोमीटर प्रति घंटा का है, मतलब की यह 1 घंटे में 210 किलोमीटर जा सकता है। इसके अलावा इसका RPM 27200 है।
Xiaomi Electric Car Price.
Price की बात करे तो यह चीन में लगभग 30 लाख का पड़ेगा और इंडिया में सभी Tax लगाने के बाद यह करीब 60 लाख के आस-पास पड़ेगा और यही वह वजह है जिसके कारण Xiaomi का यह कार इतना चर्चा में है। क्युकी इस बजट रेंज में इतना लक्ज़री कार मार्केट में कोई नहीं है ,फिर चाहे बात लुक की हो या फीचर्स की या फिर स्पीड की यह सबमे आगे है। तो शायद इसलिए Elon Musk इंडिया आने की बजाय चीन चले गए।