फीचर्स से भरा है Swift का यह New मॉडल, और माइलेज में तो है सबका बाप, अभी देखे।

तो फाइनली Swift ने भी अपना नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। जिसमें कई सारे नए फीचर्स को ऐड किए गए हैं। इस स्विफ्ट का डिजाइन पुराने स्विफ्ट के मुकाबले थोड़ा अलग बनाया गया है। इस स्विफ्ट में आपको DRL Led लाइट और 14 इंच का एलॉय व्हील देखने को मिलता है ,और इसके पीछे एलईडी टेल लैंप दिया गया है। इसके साथ-साथ सभी पैसेंजर के Safety लिए सीट बेल्ट भी दिया गया है। और इसके बैक सीट में एक A.C vent दिया गया है और दो चार्जिंग पॉइंट दिया गया है, इसके साथ इसमें आपको 265 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो आपका language रखने के लिए बहुत ही अच्छा है। और भी कई सारे फीचर्स इसमें दिए गए हैं जिसे हम आगे देखेंगे। 

नए Swift का फीचर्स.

स्विफ्ट के नए मॉडल में बहुत सारे फीचर्स ऐड किए गए हैं। जैसे की इसके बैक सीट में A.C वेंट दिए गए हैं और चार्जर भी दिए गए हैं, इसके अलावा इसमें डिजिटल फीचर्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिए गए हैं। इसके फ्रंट पार्ट पर आपको 15 इंच का touch screen डिस्प्ले मिल जाता है। और इसके साथ आपको एक वायरलेस चार्जर भी देखने को मिलता है, और उसके साथ दो कप होल्डर भी मिलता है। स्विफ्ट के इस नए मॉडल में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी देखने को मिलता है। इस Swift में 37 लीटर का फुल टैंक देखने को मिलता है। इसके साथ आपको इसमें डिस ब्रेक मिल जाते हैं। और ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं, मनोरंजन के लिए इसमें 4 स्पीकर भी दिए गए हैं, और इस Swift को बनाने के लिए Z सीरीज का इंजन इस्तेमाल किया गया।

कैसा है नए Swift का इंजन.

बात करें नई स्विफ्ट के इंजन की तो यह बहुत ही खास है, क्योंकि इस इंजन को ज्यादा माइलेज के तौर पर बनाया गया है। स्विफ्ट के इस नए मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जो 3 सिलेंडर का पेट्रोल इंजन है। और यह 1197 cc का आता है। इसमें आपको 80 bhp का हॉर्स पावर मिल जाता है, जो 112 nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्विफ्ट के इस नए मॉडल को फोर्थ जनरेशन का मॉडल बताया जा रहा है। और इसे Z सीरीज के इंजन के तौर पर बनाया गया है। इसके अलावा इसमें दो वेरिएंट आते है। जो फाइव स्पीड मैनुअल और फाइव स्पीड ऑटोमेटिक दोनों में आता है।  

कितना देता है Mileage.

बात करें माइलेज की तो Swift का जो नया मॉडल है वह माइलेज के बेस पर ही बनाया गया है। इसमें 3 सिलेंडर का इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो माइलेज में बहुत ही योगदान देता है इसे आप 25 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चला सकते हैं। मतलब की स्विफ्ट का नया मॉडल 1 लीटर में 25 किलोमीटर तक ट्रेवल कर सकता है। जिस हिसाब से इसका माइलेज बहुत ही बेहतर है। 

कैसा है Safety Rating.

हम जब भी कोई कार खरीदने जाते हैं तो उसमें सेफ्टी का जरूर ध्यान देते हैं। ऐसे में यह सवाल बहुत ही अहम हो जाता है कि किसी भी कार का Safety Rating क्या है, और उसमे Safety से जुड़े क्या क्या फीचर्स दिए गए है। अब बात करें नए Swift की सेफ्टी की तो इसमें 6 Air बैग दिए गए है। और हर सीट पर आपको सेफ्टी बेल्ट देखने को मिल जाता है, जिस हिसाब से सेफ्टी के मामले में यह बहुत अच्छा है। और इसके साथ इसे 4 स्टार की Safety Rating भी मिला है। 

नए Swift का कितना है Price.

अब बात करे Swift के नए मॉडल का Price की तो इसका जो बेस मॉडल है वह 6.49 लाख रुपए से start होता है। और इसका जो टॉप मॉडल है वह 9.64 लाख रुपए तक जाता है। 

Leave a Comment