Tata Safari का यह न्यू मॉडल बहुत ही चर्चा में है क्योंकि इसने Fortuner और Range rover जैसे कारों का होश उड़ा दिया है। क्योंकि इस कार में इतने सारे फीचर्स है कि आप गिनते गिनते थक जाओगे। यह कार 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ आता है। और इसमें ADAS लेवल 2 जैसे फीचर्स दिया गया गया है। यहां तक की इसके साइड MIRROR में भी कैमरा दिया गया है और इसका जो बैक डोर है उसे इलेक्ट्रिक तेल गेट बनाया गया है। मतलब कि आप एक बटन से इस कार की डिग्गी को खोल या बंद कर सकते हैं। इसमें आपको डिजिटल क्लस्टर देखने को मिलता है और आप इस डिजिटल क्लस्टर को कस्टमाइज भी कर सकते हैं इसके साथ इसमें एक ऐसा फीचर्स सेट किया गया है जो आपको बेहद ही पसंद आने वाला है। इसमें आपको Voice कमांड मिल जाता है मतलब कि आप बोलकर इस कार को कंट्रोल कर सकते हैं।
Tata Safari Features.
Tata Safari का या कार फीचर्स से fully लोडेड है। इसमें आपको ADAS लेवल 2 जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं और 360 कैमरा देखने को मिलता है। इसके साथ आपको फ्रंट पर प्रोजेक्टर एलईडी देखने को मिलते हैं इस कार में आपको 19 इंच का एलॉय व्हील देखने को मिलता है। और इसके साइड MIRROR में कैमरा भी मिलता है। इसके बैक में कनेक्ट लैंप Led है और इसके साथ इसमें इलेक्ट्रिक तेल गेट भी दिया गया है। जो की ऑटोमेटिक ओपन या क्लोज हो सकता है इस कार में आपको sunroof मिल जाता है और 12.3 इंच का कंपलीट टच स्क्रीन डिस्प्ले भी मिल जाता है। आप इसके डिजिटल क्लस्टर को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इसमें जेबीएल का साउंड लगा हुआ है और आप इसे voice के थ्रू कंट्रोल भी कर सकते हैं इसके तीनों row में temperature कंट्रोल करने का ऑप्शन दिया गया है। और इसमें वायरलेस चार्जर भी दिया गया है इस कार में आपको अलग-अलग टाइप के drive मोड देखने को मिल जाते हैं। और इसके चारों व्हील में डिस्क Break देखने को मिल जाता है।
Tata Safari Engine.
बात करें Tata Safari के इंजन के तो इसे बेहद ही खास बनाया गया है ,इसमें आपको 2.0 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। जो bs6 के साथ आता है और इसमें 168 bhp का horse पावर मिल जाता है जो 350 nm टॉर्क जनरेट करता है इस कार में आपको 6 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक variant देखने को मिल जाता है।
Tata Safari Interior.
बात करें Tata Safari के इंटीरियर की तो इसका इंटीरियर बहुत ही खास बनाया गया है। इसके फ्रंट पर आपको एक बहुत ही बड़ा केबिन देखने को मिलता है इसके फ्रंट पर आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम देखने को मिलता है। इसके फ्रंट और सेकंड लाइन वाली सीट में आपको वेंटिलेटेड सीट देखने को मिल जाता है। और आपको वायरलेस चार्जर का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें JBL का साउंड लगा हुआ है। जो मनोरंजन के लिए बहुत ही अच्छा है। इसके टॉप पर आपको सनरूफ देखने को मिल जाता है और उसके साथ इसमें ड्यूल जोन AC सिस्टम भी देखने को मिलता है। ओवरऑल इसका जो फ्रंट लुक है वह बहुत ही खास है।
Tata Safari Mileage.
अब बात करें Tata Safari के माइलेज के तो इसका जो मैनुअल डीजल वेरिएंट है वह 16.14 किलोमीटर पर लीटर का एवरेज देता है। और जो इसका ऑटोमेटिक डीजल वेरिएंट है वह 14.8 किलोमीटर पर लीटर का एवरेज देता है। ओवरऑल यह कार 14 से 16 किलोमीटर पर लीटर के हिसाब से एवरेज देता है
Tata Safari Price.
अब बात करें Tata Safari के प्राइस की तो इसका जो बेस मॉडल है वह 16.19 लाख रुपए से स्टार्ट होता है। और जो इसका टॉप मॉडल है वह 27.34 लाख तक जाता है। और इस कार में आपको 29 वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं जो की अलग-अलग प्राइस पर आते हैं।