Tata Punch : जाने क्यों है यह लोगों का पहला पसंद

क्युकी इसमें ABS, 360 डिग्री कैमरा एंगल और FOG लाइट ,अलॉय व्हील, 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले आता है

यह 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 115 nm के टार्क से 86.63 bhp का पावर जनरेट करता है

और इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 Speed AMT गियरबॉक्स भी आता है

इसका टॉप स्पीड 150 किलोमीटर पर घंटा है और इसका फ्यूल कैपेसिटी 37 लीटर है

बात करे माइलेज की तो यह 18.8 किलोमीटर पर लीटर के हिसाब से माइलेज देता है

और इसका जो कीमत है वह मात्र 6.13 लाख से स्टार्ट होता है और 10.20 लाख तक जाता है

और यह SUV कार ADAS फीचर्स के साथ आता है

Kia Sonet कॉम्पैक्ट SUV जानें इसकी कीमत फीचर्स और लाजवाब ऑफर्स