585 किलोमीटर के रेंज के साथ लांच हुआ Tata का यह इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv EV ,जो केवल 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 का स्पीड पकड़ लेता है। और इसका जो टॉप स्पीड है वह 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है जैसे की ADAS फीचर्स ,ऑफ रोडिंग सिस्टम और भी कई सारे ऑप्शन मिलते है। तो आइये जानते है हम Tata Curvv EV के सभी फीचर्स इंजन मोटर और सेफ्टी फीचर्स और इसके कीमत के बारे में।
यह भी पढ़े :
आ गया Mahindra Thar Roxx दमदार फीचर्स के साथ सबका नींद उड़ाने
Tata Curvv EV फीचर्स डिटेल्स
तो बात करे Tata Curvv EV के फीचर्स की तो इसमें आपको Fog लाइट Led DRL ,Led हेडलैंप ,Led टेल लैंप के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS ) ,एयर कंडीशन ,पावर स्टीयरिंग ,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील ,इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन और इसके साथ हीटर ,वेन्टीलेटेड सीट ,इलेक्ट्रिक अडजस्टेबले सीट ,पार्किंग सेंसर ,Keyless एंट्री सिस्टम ,360 डिग्री कैमरा एंगल और Voice कमांड ,फ्रंट और रियर चार्जर ,सनरूफ के साथ व्हीकल से व्हीकल चार्ज सिस्टम भी दिया गया है। और इसके साथ इसमें आपको 3 ड्राइव मोड भी देखने को मिलते है जो इसे और भी कमाल का बनाते है। और इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन और एलॉय व्हील भी देखने को मिलता है। इसके अलावा आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और WI-FI कन्नेक्टिवित्य देखने को मिलता है। और 4 स्पीकर भी दिए गए है
Tata Curvv EV इंजन डिटेल्स
तो बात करे Tata Curvv EV के इंजन की तो इसमें आपको इलेक्ट्रिक इंजन देखने को मिलता है। जिसमे 123 किलोवाट के मोटर लगे होते है जो 215 nm का टॉर्क के साथ 165 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करता है। आपको बता दे की इस EV कार में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ,जिसका बैटरी कैपेसिटी 55 किलोवाट प्रति घंटा है। अब बात करे इसके चार्जिंग टाइम की तो नार्मल चार्ज होने में यह लगभग 7 से 9 घंटे का समय लेता है। मगर आप इसे फ़ास्ट चार्ज मोड पर चार्ज करते है तो यह 40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। और यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Tata Curvv EV सेफ्टी फीचर्स
तो सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 6 एयरबैग ABS ,EBD ,ADAS फीचर्स के साथ सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ,चाइल्ड सेफ्टी लॉक और सीट बेल्ट वार्निंग के साथ हिल असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट कैमरा के साथ 360 डिग्री कैमरा एंगल और इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा अगर हम बात करे सेफ्टी रेटिंग की तो इसे 5 Star का सेफ्टी रेटिंग दिया गया है।
Tata Curvv EV कीमत और माइलेज
बात करें कीमत की तो यह SUV कार आपको 17.49 लाख से 21.99 रुपए तक जाता है। और बात करे माइलेज की तो यह बस एक सिंगल चार्ज में 585 किलोमीटर तक का सफर तय करता है। ओवरआल इस Tata Curvv EV SUV में आपको इतने सरे फीचर्स और ड्राइव मोड ऑप्शन मिलते है की यह प्राइस इसके इन फीचर्स के आगे कुछ भी नहीं है।
यह भी पढ़े :
मात्र 2557 रुपए में घर ले जाये Hero Splendor Plus
Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे