जबरदस्त फीचर्स और माइलेज के साथ देखे Honda Activa 6G का जलवा 

अगर स्कूटर की बात की जाए तो सभी स्कूटरों में से एक नाम आता है Honda Activa 6G का। जो अपने दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ जबरदस्त माइलेज के लिए जाना जाता है। तो आज हम बात करेंगे इसी Honda Activa के मॉडल  के बारे में जिसका नाम है Honda Activa 6G ,तो चलिए जानते है इसके फीचर्स ,इंजन और कीमत और माइलेज के बारे में। 

यह भी पढ़े :

585 किलोमीटर रेंज के साथ पेश है Tata Curvv EV जाने और क्या है इसमें खास

कैसा है Honda Activa 6G का फीचर्स 

अब फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है। जैसे की एनालॉग स्पीडोमीटर ,एनालॉग टेकोमीटर ,एनालॉग ट्रिप मीटर और ओडोमीटर के साथ हैलोजन हेडलाइट ,टेल लाइट बल्ब Low फ्यूल इंडिकेटर के साथ सेल्फ स्टार्ट बटन का ऑप्शन भी मिलता है। और साथ इसमें आपको फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। 

कितना पावरफुल है Honda Activa 6G इसका इंजन 

तो इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको फैन कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन देखने को मिलता है। जिसका डिस्प्लेसमेंट 109.51cc का होता है। और यह इंजन सिंगल सिलेंडर का होता है। जो 8.84 nm टॉर्क के साथ 7.79 PS का पावर जनरेट करता है। जो 5500 rpm प्रोड्यूस करता है। इसके अलावा यह CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। जिसमे ऑटोमेटिक क्लच है। 

Honda Activa 6G में क्या-क्या है सेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी की बात करें तो इसमें आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम ,शटर लॉक ,सीट ओपनिंग स्विच ,साइड स्टैंड वार्निंग और ओडोमीटर ,टेकोमीटर के साथ पासिंग स्विच भी देखने को मिलता है। और यह स्कूटी ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। बाकी का आप हेलमेट से काम चला सकते हो ( मजाक था ) तो ओवरआल यह एक बेहतर स्कूटी है। तो चलिए जानते है इसके कीमत और माइलेज के बारे में। 

कितना है कीमत और Honda Activa 6G कितना देता है माइलेज 

OK तो सबसे पहले कीमत की बात करें तो यह आपको लगभग 76 हजार से लेकर 83 हजार तक मिलता है विदाउट टैक्स के। और अब बात करे माइलेज की तो यह आपको लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। मतलब  में 50 किलोमीटर का माइलेज। ओवरआल यह स्कूटी कमाल का है अगर आप इसे लेना चाहे तो आप इसे आँख बंद कर के ले सकते है। यह आपको किसी भी का मौका नहीं देगी। 

यह भी पढ़े :

मात्र 2557 रुपए में घर ले जाये Hero Splendor Plus

Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे

मात्र 1 लाख रुपए में घर ले जाये Tata Nexon ,अभी देखे

मार्केट को फिर फोड़ने आ गया Mahindra का Thar Roxx अभी देखे

Leave a Comment