Ola Roadster Bike ,EV सेक्टर में मचा रहा है धूम ,जाने इसके सभी फीचर्स 

हालही में Ola ने अपना नया इलेक्ट्रिक Bike को लांच किया है ,जिसका नाम Ola Roadster है। जो केवल 3 सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर का रफ़्तार पकड़ लेता है। अब इसका चर्चा इसलिए इतना किया जा रहा है क्युकी इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स और नए तकनीक का प्रयोग किया गया है। जैसे की इसका मोबाइल एप्लीकेशन सिस्टम और एलाय व्हील के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलते है। ओवरआल इसमें आपको दमदार लुक भी देखने को मिलता है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े :

जबरदस्त फीचर्स और माइलेज के साथ देखे Honda Activa 6G का जलवा 

कैसा है Ola Roadster का फीचर्स 

फीचर्स करे बात करे तो इसमें आपको Led हेडलाइट ,Led प्रोजेक्टर ,Led टेल लाइट ,low बैटरी इंडिकेटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,Usb चार्जिंग पॉइंट ,डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर राइडिंग मोड के साथ 4.3 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है।  इसमें आपको IP67 का वाटरप्रूफ रेटिंग देखने को मिलता है। इसके साथ इसमें आपको रिवर्स करने का ऑप्शन भी मिलता है। और यह बाइक एलॉय व्हील के साथ आता है जो टुबलेस टायर के साथ आता है। 

कितना पावरफुल है इसका इंजन 

तो बात करे Ola Roadster के इंजन की तो इसमें आपको इलेक्ट्रिक इंजन देखने को मिलता है ,जो सिंगल मोटर के साथ आता है जिसमे 11 kw ( किलोवाट ) का मोटर लगा होता है। और यह सिंगल बैटरी के साथ आता है जो लिथियम आयन बैटरी होता है। और यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। जिसका बैटरी कैपेसिटी 2.5 Kwh होता है। और यह केवल 3.3 hour में चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक होता है और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक होता है। 

कितना है रेंज और कीमत 

तो बात करे रेंज की तो इसमें आपको एक सिंगल चार्ज में 248 किलोमीटर का रेंज देखने को मिल जाता है जो कमाल का है। इसके अलावा बात करते इसके प्राइस की तो यह आपको लगभग 80 हजार से लेकर 2.5 लाख रुपए तक पड़ सकता हैं।

यह भी पढ़े :

मात्र 2557 रुपए में घर ले जाये Hero Splendor Plus

Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे

मात्र 1 लाख रुपए में घर ले जाये Tata Nexon ,अभी देखे

मार्केट को फिर फोड़ने आ गया Mahindra का Thar Roxx अभी देखे

Leave a Comment