33 किलोमीटर रेंज के साथ पेश है KTM Duke 200 बिल्कुल कम कीमत में
इसमें आपको ABS चैनल ,DRLs हेडलाइट ,डिजिटल ऑडोमीटर ,स्पीडोमीटर ,टेकोमीटर के ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज भी देखने को मिलता है।
KTM Duke 200 सिंगल सिलेंडर ,लिक्विड कूल्ड FI इंजन के साथ आता है जिसका डिस्प्लेसमेंट 200cc का होता है।
इसमें केवल सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन आता है और साथ ही 6 गियर के साथ आता है। जिसका इंजन टाइप bs6-2.0 है
बात करें इसके इंजन के पावर की तो यह 19.2 nm के टॉर्क के साथ 25 ps का पावर जनरेट करता है। जो 33 kmpl का माइलेज देता है।
इसके साथ इसका जो कर्ब वेट है वह 159 किलोग्राम का है और इसका फ्यूल कैपेसिटी 13.4 लीटर है।
इसके अलावा इसमें आपको low फ्यूल इंडिकेटर ,low बैटरी इंडिकेटर ,low ऑयल इंडिकेटर के साथ फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक मिलता है।
बात करे इसके कीमत की तो यह आपको मात्र 1 लाख 99 हजार का पड़ता है इसके अलावा आप इसे EMI पर भी ले सकते है।
मात्र 1 लाख 64 हजार रुपए में घर ले जाये Mahindra Scorpio, जल्दी देखे
Learn more