248 किलोमीटर के रेंज के लांच हुआ Ola Roadster

फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको Led हेडलाइट ,Led प्रोजेक्टर ,Led टेल लाइट ,low बैटरी इंडिकेटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।

इसके अलावा Usb चार्जिंग पॉइंट ,डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर राइडिंग मोड के साथ 4.3 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है।

बात करे Ola Roadster के इंजन की तो इसमें आपको सिंगल मोटर के साथ आता है जिसमे 11 kw ( किलोवाट ) का मोटर लगा होता है।

इसमें आपको IP67 का वाटरप्रूफ रेटिंग एलॉय व्हील और इसके साथ इसमें आपको रिवर्स करने का ऑप्शन भी मिलता है।

इसका बैटरी कपीसिटी 2.5 Kwh होता है। और यह केवल 3.3 hour में चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक है।

बात करे रेंज की तो इसमें आपको एक सिंगल चार्ज में 248 किलोमीटर का रेंज देखने को मिल जाता है जो कमाल का है।

इसके अलावा बात करते इसके प्राइस की तो यह आपको लगभग 80 हजार से लेकर 2.5 लाख रुपए तक पड़ सकता हैं।

33 किलोमीटर रेंज के साथ पेश है KTM Duke 200 बिल्कुल कम कीमत में