तो एक बजट फ्रेंडली रेसर बाइक की बात की जाये तो TVS Apache का नाम सभी टॉप रेसर बाइक में से एक में आता है। क्योकि यह अपने बजट रेंज में सबसे पावरफुल और एडवांस बाइक बनाने के लिए जाना जाता है। तो आज हम इसी TVS Apache के एक नए मॉडल TVS Apache RTR 160 4V के बारे में जानेंगे। की इसके फीचर्स क्या है और इसमें कितना पावरफुल इंजन लगा है। और साथ ही इसके कीमत और माइलेज के बारे में भी जानेंगे।
यह भी पढ़े : धाकड़ फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ सबका पसीना छुड़ाने आया Maruti Suzuki Grand Vitara
TVS Apache RTR 160 4V के फीचर्स
तो बात करे फीचर्स की तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है ,जैसे की Led हेडलाइट ,Led DRLs ,Led टेल लाइट ,और Low बैटरी इंडिकेटर के साथ Low फ्यूल इंडिकेटर देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल टेकोमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर भी दिया गया है। और यह जो बाइक है एलॉय व्हील के साथ आता है जो ट्यूबलेस होता है। और इसके फ्रंट और रियर देने में डिस्क ब्रेक आता है। इसके अलावा यह बाइक सिंगल चैनल ABS सिस्टम के साथ आता है जिसके आगे और पीछे दोनों में सस्पेंशन लगे होते है। TVS Apache RTR 160 4V
कितना पावरफुल है TVS Apache RTR 160 4V का इंजन
अब इंजन की बात करे तो इसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिलता है। जो 4 स्ट्रोक ,आयल कूल्ड ,SOHC ,फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। जिसका डिस्प्लेसमेंट 159.7cc का है और एमिशन टाइप bs6-2.0 है ,इसके अलावा यह सिंगल सिलेंडर के साथ आता है जोकि 143 nm का टॉर्क के साथ 17.55 ps का पावर जनरेट करता है। इसके अलावा यह चैन ड्राइव के साथ आता है जिसमे 5 गियर होते है। इसमें आपको केवल सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है।
कितना है TVS Apache RTR 160 4V का माइलेज और टॉप स्पीड
तो बात करे माइलेज की तो इसमें आपको सिटी में लगभग 47 किलोमीटर का माइलेज मिलता है और हाईवे पर लगभग 49 किलोमीटर का माइलेज मिलता है। ओवरआल इसमें आपको 45 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलता है। अब इसके टॉप स्पीड की बात करे तो इसका टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है। पर यह बाइक केवल 18.34 सेकंड में ही 0 से 100 तक का स्पीड पकड़ लेता है।
TVS Apache RTR 160 4V का कीमत
कीमत की बात की जाये तो यह आपको लगभग 1 लाख 25 हजार से लेकर 1 लाख 39 हजार रुपए तक पड़ सकता है। ओवरआल अगर आपका भी ड्रीम है एक बजट रेंज में दमदार और पॉवरफुल बाइक खरीदने का तो आप इस TVS Apache RTR 160 4V को आँख बंद करके ले सकते है। क्युकी इसमें क्वालिटी से कोई भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े :
मात्र 2557 रुपए में घर ले जाये Hero Splendor Plus
Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे