जी हां दोस्तों आप इस दमदार फीचर्स वाले Honda Shine बाइक को सिर्फ 9531 रुपए में घर ले जा सकते है। अब इससे पहले मै बताऊ की कैसे आप इसे इतने कम कीमत में अपने घर ले जा सकते है उससे पहले हम थोड़े इसके फीचर्स ,माइलेज और कीमत के बारे में जान लेते है।
यह भी पढ़े : पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में छाया TVS Apache RTR 160 4V का जलवा
क्या है Honda Shine के फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाता है ,जैसे कि इसमें आपको हैलोजन हेडलाइट ,टेल लाइट बल्ब ,एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर और एनालॉग स्पीडोमीटर ,एनालॉग ओडोमीटर ,इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा इसके फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन देखने को मिलता है। और इसमें आपको डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों का ही ऑप्शन देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको फ्यूल इंडिकेटर और साइड स्टैंड इंडिकेटर दोनों ही देखने को मिलते है।
कितने पॉवरफुल है Honda Shine के इंजन
अब बात करे इंजन की तो इसमें आपको 4 स्ट्रोक SL ,BS-V1 इंजन टाइप देखने को मिलते है। जो सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। और इसका डिस्प्लेसमेंट 123.94cc का है। अब बात करे इसके पावर की तो यह 11 nm का टॉर्क जनरेट करता है। और इसका पीक पावर 10.74 Ps का है। इसके अलावा यह चैन ड्राइव के साथ आता है जिसमे 5 गियर होते है। और बात करें इसके ट्रांसमिशन की तो यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है जिसमे सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों ही ऑप्शन मिलता है।
Honda Shine माइलेज और कीमत
माइलेज की बात करे तो यह आपको लगभग 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसके अलावा इसके कीमत की बात करे तो यह आपको तक़रीबन 80 हजार से 84 हजार रुपए तक पड़ जाता है। ओवरआल यह सब तो हो गया अब बात करते है की इसे 9531 रुपए में कैसे ले।
मात्र 9531 रुपए में कैसे ले
तो इसके लिए आपको सिम्पली 9531 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा और 9.7% की दर से 85780 रुपए का लोन लेना होगा। जिसके बाद आपको 3 साल तक हर महीने 2741 रूपए EMI भरना होगा बस। इतना प्रोसेस फॉलो करके आप इसे मात्र 9531 रुपए में घर ले जा सकते है।