Fortuner को टक्कर देने आया Tata Safari बिल्कुल नए अवतार और फीचर्स साथ 

तो फाइनली टाटा ने अपने तरफ से Tata Safari को लांच किया है ,वह भी बिलकुल नए लुक और दमदार फीचर्स के साथ। जिसे देख Fortuner के होश उड़े पड़े है। क्योंकि यह बिल्कुल कम बजट में ही Fortuner जैसा फीचर्स प्रोवाइड कर रहा है। तो ऐसे में सवाल यह उठता है की Tata Safari ने अपने नए एडिशन में क्या-क्या इंक्लूड किया है। तो चलिए जानते है Tata Safari के नए एडिशन के लुक ,फीचर्स ,इंजन और सेफ्टी के बारे में। 

यह भी पढ़े : नए लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश है TVS Ntorq

क्या-क्या है Tata Safari के फीचर्स 

ओके तो की बात की जाए इसके फीचर्स की तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है ,जैसे की ADAS फीचर्स Led DRLs ,Led हेडलैंप ,Led टेल लैंप ,और FOG लैंप के साथ 19 इंच का एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ ,इलेक्ट्रॉनिक बूट ओपनिंग और पार्किंग सेंसर मिल जाता है। इसमें आपको 10.29 इंच का फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। और 10.24 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। यह SUV कार पावर स्टीयरिंग ,एयर कंडीशनर ,हीटर ,हाइट अडजस्टेबले ड्राइवर सीट ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और Keyless एंट्री ,360 डिग्री कैमरा एंगल और वॉइस कमांड असिस्ट के साथ आता है। 

कितना दमदार है Tata Safari का इंजन 

इंजन की बात करें तो इसमें आपको 2.0 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलता है ,जिसमें 4 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है। बात करें इसके डिस्प्लेसमेंट की तो इसमें आपको 1956 cc का डिस्प्लेसमेंट मिल जाता है। अब  इसके पावर की तो यह 350 nm के टॉर्क के साथ 167.62 bhp का पावर जनरेट करता है। और यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है जिसमे 6 स्पीड गियरबॉक्स लगे होते है। ड्राइव टाइप की बात करे तो यह FWD ड्राइव टाइप के साथ आता है। और इसमें 3 ड्राइव मोड होते है ,और यह BS VI 2.0 एमिशन के साथ आता है। जिसका टॉप स्पीड 175 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

Tata Safari के सेफ्टी फीचर्स क्या है 

सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें आपको 7 एयरबैग ,एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS ) इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD ) टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल असिस्ट ,360 डिग्री कैमरा एंगल के साथ ADAS फीचर्स भी मिलता है। इसके अलावा सेफ्टी रेटिंग की बात करे तो इसे 5 STAR का सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। 

Tata Safari माइलेज और कीमत 

माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 14 से 16 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलता है। और इसके कीमत की बात करे तो इसका जो बेस मॉडल है वह लगभग 16 लाख से स्टार्ट होता है और लगभग 27 लाख तक जाता है।

यह भी पढ़े :

नए लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश है TVS Ntorq

मात्र 9531 रुपए में घर ले जाये Honda Shine ,अभी देखे 

पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में छाया TVS Apache RTR 160 4V का जलवा 

धाकड़ फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ सबका पसीना छुड़ाने आया Maruti Suzuki Grand Vitara

Leave a Comment