बाइक इतने सस्ते दामों में लांच हुआ  Wagon R जानिए इसके फीचर्स और डिटेल 

तो एक बार फिर मारुति ने अपना Wagon R मॉडल लांच किया है बिलकुल नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ बजट फ्रेंडली सेगमेंट में। जी आपने बिलकुल सही सुना मारुति ने Wagon R को रीलॉन्च किया है नए मॉडल और तगड़े लुक के साथ। इस नए Wagon R के नए वेरिएंट में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है जैसे की ,1197 cc का इंजन और हैचबैक बॉडी टाइप के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते है। इसके अलावा इसमें आपको कई सारे एडवांस चीजे भी मिलती है ,जिसका चर्चा हम आगे करने वाले है। तो चलिए जानते है इसके फीचर्स ,इंजन,कीमत और सेफ्टी के बारे में। 

यह भी पढ़े : 123 किलोमीटर के शानदार रेंज के साथ लांच हुआ Bajaj Chetak अभी चेक करे

Wagon R के फीचर्स 

फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको ड्यूल टोन डैशबोर्ड ,टेकोमीटर ,ग्लो बॉक्स ,7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले ,रेडियो ,और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों जगहों पर 4 स्पीकर देखने को मिलते है साथ ही USB पोर्ट ,हैलोजन हेडलैंप ,Fog लाइट ,14 इंच का एलॉय व्हील देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको पावर स्टीयरिंग ,एयर कंडीशनर ,हीटर ,Keyless एंट्री और पार्किंग सेंसर भी मिलते है। 

कितना पावरफुल है Wagon R का इंजन  

इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको पेट्रोल इंजन मिलता है जो 1197 cc का होता है। इसके अलावा इसमें ४ सिलेंडर लगे होते है। और बात की जाए पावर की तो यह 113 nm के टॉर्क के साथ 88 bhp का पावर जनरेट करता है। इसके अलावा यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है जो FWD ड्राइव टाइप का होता है। बात करे गियर की तो इसमें आपको 6 स्पीड AT गियरबॉक्स मिल जाते है। 

Wagon R सेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी की बात करे तो इसमें आपको 2 एयरबैग दिए गए है ,और इसके साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और चाइल्ड सेफ्टी लॉक ,EBD ,ESC सीट बेल्ट वार्निंग और स्पीड अलर्ट दिए गए है। साथ ही साथ इसमें आपको ऑटोमेटिक Door लॉक और हिल असिस्ट जैसे सिस्टम भी दिए गए है। 

कितना है माइलेज और कीमत 

ओके तो माइलेज की बात करें तो इसमें आपको लगभग 25 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलता है। और बात करे इसके कीमत की तो आपको यह 5 से 7 लाख रुपए तक पड़ सकता है।

यह भी पढ़े :

Bullet का सिस्टम हैंग करने आया Jawa 42 दमदार इंजन और पावरफुल फीचर्स के साथ 

टाटा और मारुति को टक्कर देने आया Hyundai Exter ,1197cc के इंजन के साथ

30 किलोमीटर माइलेज और बिल्कुल कम कीमत के साथ लांच हुआ Maruti Alto 800 

Leave a Comment