तो जैसा की आपको पता होगा की इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Bike Hero Splendor Plus है। जो अपने दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है। और साथ ही साथ यह अपने बजट रेंज में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली बाइक है। वैसे इस Bike की कीमत तो लगभग 90 हजार रुपए तक है ,लेकिन आप इसे बस 2557 रुपए में घर ले जा सकते है। अब इसे जानने से पहले हम इसके थोड़े फीचर्स और इंजन के बारे में जान लेते है।
यह भी पढ़े :
पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ Kia Sonet अभी देखे
कैसा है Hero Splendor Plus का इंजन
तो यह एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक और सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। जो 100 CC का होता है। और इसका यह इंजन 8.5 nm का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें आपको bs6-2.0 के साथ Kick and Self Start दोनों का ऑप्शन मिलता है। और 9.8 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी मिलता है
कौन-कौन से है फीचर्स
तो फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। जैसे की मैन्युअल ट्रांसमिशन हैलोजन हेडलाइट , tail light बल्ब ,इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,i3s और साथ में USB पोर्ट मिल जाते है।
यह भी पढ़े :
Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे
कितना है Hero Splendor Plus का माइलेज
अब इस टाइप के जो बाइक होती है ,इसमें आपको बहुत ज्यादा माइलेज देखने को मिलता है। तो Hero के इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इस Hero Splendor Plus में आपको लगभग 80 किलोमीटर प्रति लीटर यानि की एक लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा। जो इसे और खास बनता है। ओवरआल फीचर्स और इंजन के बारे में तो हमने जान लिया ,तो चलिए अब बताते है की इसे मात्र 2557 रुपए में कैसे लिया जाये।
इसे 2557 रुपए में कैसे लिया जाये
तो इसके लिए आपको सिर्फ 8858 रुपए का डाउन पेमेंट करना है ,और 90 हज़ार का बैंक लोन कराके 9.7% की दर से 36 महीनो तक 2557 रुपए देना है बस। इतना करने के बाद आप इसे घर ले जा सकते है वह भी सिर्फ 2557 रुपए में।
यह भी पढ़े :
पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ Kia Sonet अभी देखे
Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे