पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ Kia Sonet अभी देखे

Kia मार्केट में एक अलग ही पहचान रखने वाली कार निर्माता कंपनी है। जो खासकर मिडिल क्लास लोगों के लिए अफोर्डेबल कार बनती है। तो इनके इन्ही कारो में से एक कार है Kia Sonet जो अपने बजट रेंज में दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन की लिए चर्चित है। इस कार में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है।

Kia Sonet फीचर्स

तो इसमें फीचर्स को कुट-कुट कर भरा गया है ,जैसे कि क्लाइमेट कंट्रोल ,एलॉय व्हील एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS ) इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD ) Led DRL ,Led Headlamp ,Led FOG Lamp ,Led Tail Light इलेक्ट्रॉनिक बूट ओपनिंग और 360 डिग्री कैमरा एंगल USB पोर्ट 4 स्पीकर और और इसके साथ 10.25 इंच का फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आप इसके लोकेशन को लाइव ट्रैक कर सकते है। साथ ही आप इसके टायर प्रेशर का मॉनिटरिंग भी कर सकते है। ओवरआल फीचर्स के मामले में यह एक कॉम्पैक्ट कार है।

यह भी पढ़े :

Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे

कितना पावरफुल है इसका इंजन

तो बात करे इंजन की तो इसमें आपको डीजल और पेट्रोल दोनों टाइप के इंजन देखने को मिलते है। और इनके कई सारे वेरिएंट आते है। तो इसका जो डीजल इंजन है उसका बात करे तो यह 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ आता है, जिसमे आपको 4 सिलेंडर का इंजन मिलता है ,जो 250 nm के टॉर्क 114 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करता है। और इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी है 45 लीटर का होता है। और इसका जो पेट्रोल इंजन आता है वह 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 172 nm के टार्क से 118 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करता है।

यह भी पढ़े :

मात्र 1 लाख रुपए में घर ले जाये Tata Nexon ,अभी देखे

Kia Sonet सेफ्टी फीचर्स

अब बात करे Kia Sonet के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको 6 Airbag देखने को मिलते है जो काफी अच्छी बात है। और इसमें आपको एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के पार्किंग कैमरा भी देखने को मिलता है। साथ ही आपको इसमें ADAS फीचर्स भी देखने को मिलता है। साथ ही बलिं स्पॉट के साथ 360 कैमरा एंगल भी देखने को मिलता है। और यह सीट बेल्ट वार्निंग ट्रैकिंग कण्ट्रोल के साथ रियर कैमरा भी आता है। और इसे सेफ्टी के मामले में 3 स्टार दिए गए है

Kia Sonet कीमत और माइलेज

तो बात करे Kia Sonet के Price यानी कीमत की तो इसका बेस मॉडल 8 लाख से शुरू हो जाता है और इसका जो टॉप मॉडल है वह लगभग 15.77 लाख तक जाता है। और इसके माइलेज की बात करे तो यह लगभग 18-24 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देता है। यानी 1 लीटर में 18-24 किलोमीटर। ओवरआल यह एक कॉम्पैक्ट SUV है जो लगभग सभी फीचर्स में बेहतर साबित होता है।

यह भी पढ़े :

Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे

मात्र 1 लाख रुपए में घर ले जाये Tata Nexon ,अभी देखे

मार्केट को फिर फोड़ने आ गया Mahindra का Thar Roxx अभी देखे

आ गया फॉर्चूनर का छोटा भाई , वो भी मिडिल क्लास बजट में अभी देखे

Leave a Comment