Mahindra Bolero Neo Specification & Price. महिंद्रा बोलेरो का यह मॉडल किसी SUV से कम नहीं अभी देखे,

Mahindra Bolero Neo Specification.

अगर आपको भी एक कॉम्पैक्ट SUV चाहिए तो आप महिंद्रा के इस Bolero Neo मॉडल के तरफ जा सकते हैं। यह कम बजट में आने वाला एक बेहतर SUV साबित हो सकता है। इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक कॉम्पैक्ट SUV बनाता है, तो आज हम इस मॉडल के फीचर्स, इंजन, माइलेज, और इंटीरियर के बारे में बात करेंगे।

Mahindra Bolero Neo Features.

महिंद्रा का यह मॉडल जितना कम बजट में आता है, और उतने में इतना सारा फीचर्स देना आम लोगों के लिए बहुत ही किफ़ायत साबित होता है। फीचर्स के मामले में इसमें आपको DRS हैलोजन सेटअप Headlights मिल जाता है। और हैलोजन SUB लेंस मिल जाता है। इसके साथ इसमें आपको 15 इंच का एलॉय व्हील देखने को भी मिलता है। और इसमें पार्किंग सेंसर दिया गया है, इसके बैक में हैलोजन टेल लाइट का इस्तेमाल किया गया है और यह 7 सीटर के रूप में आता है। इसके साथ इसमें आपको पावर स्टार्ट का बटन भी देखने को मिल जाता है। और इसका स्टीयरिंग में आपको मल्टीमीडिया कंट्रोल हेडलाइट कंट्रोल वाइपर कंट्रोल अप एंड डाउन स्टीयरिंग एडजस्टमेंट और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Mahindra Bolero Neo Engine.

बात करें Mahindra Bolero Neo के इंजन की तो इसमें आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। जो 3 सिलेंडर में आता है, और यह इंजन 100 bhp का हॉर्स पावर से 260 nm का टॉर्क जनरेट करता है। और यह सिर्फ डीजल इंजन में ही आता है, इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल वेरिएंट ही देखने को मिलता है। अब यह 3 सिलेंडर का इंजन है तो इसका मतलब यह नहीं कि यह पावरफुल नहीं है बल्कि इस इंजन को बहुत ही पावरफुल बनाया गया है। तभी तो यह 100 bhp के पावर से 260 nm का टार्क जनरेट कर पा रहा है। 

Mahindra Bolero Neo Interior.

दोस्तों जिस हिसाब से इस कर का प्राइस है। उसके हिसाब से अगर इसका इंटीरियर का बात किया जाए तो यह बेहद ही खास हो जाता है। क्योंकि इसमें आपको एक कॉम्पैक्ट SUV जैसा केबिन देखने को मिलता है। इसके जो सीट है वह लेदर से बनाए गए हैं। और इस सीट को आप एडजस्ट भी कर सकते हैं। बात करें सिटिंग कंफर्टेबल की तो इसमें आपको बैठने के लिए बहुत ही स्पेस मिलता है। और इसके दूसरे लाइन में आपको आर्म्रेस्ट का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इसमें आपको 6.7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है, और मैनुअल AC कंट्रोल भी देखने को मिलता है। इसके अलावा आपको 12 वोल्ट का USB FOBS देखने को मिलता है ओवरऑल इसका जो इंटीरियर डिजाइन है वह बेहद ही खास है।

Mahindra Bolero Neo Safety Rating.

अगर बात करें सेफ्टी की तो किसी भी कार का एक अहम् पार्ट सेफ्टी ही होता है। मतलब की कोई भी कस्टमर जब कोई कार खरीदने जाएगा तो वह सेफ्टी के बारे में जरूर ध्यान देगा, तो ऐसे में बात आती है महिंद्रा के इस नई Bolero Neo के सेफ्टी के बारे में तो सेफ्टी के लिए इसमें आपको 2 airbags देखने को मिल जाते हैं। और इसे केवल 1 star सेफ्टी Rating एडल्ट और चाइल्ड के लिए ही मिले हैं। तो सेफ्टी के मामले में यह कार थोड़ा पीछे रह जाता है। पर फिर भी बजट रेंज में यह काफी अच्छा कर है इसके साथ आपको इसमें फ्रंट के दोनों सीट पर सीट बेल्ट देखने को मिल जाते हैं। 

Mahindra Bolero Neo Price.

बात करें प्राइस की तो महिंद्रा के इस नई Bolero Neo का जो बेस मॉडल है वह आपको 9.63 लाख रुपए में देखने को मिल जाता है। और जो इसका टॉप वेरिएंट है यानी की टॉप मॉडल है वह 12.14 लख रुपए तक जाता है। 

Mahindra Bolero Neo Mileage.

बात करें माइलेज की तो महिंद्रा  1.5 लीटर का डीजल इंजन के साथ आता है। जो 3 सिलेंडर का होता है। और यह 100 hp का पावर से 260 nm का टॉर्क जनरेट करता है। और यह 6 स्पीड मैनुअल वेरिएंट में आता है। जो 17.3 किलोमीटर पर लीटर के हिसाब से एवरेज देता है।

FAQ

Mahindra Bolero Neo का कितना है माइलेज ?

बात करे माइलेज की तो महिंद्रा का यह Bolero Neo 17.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है .

यह भी पढ़े :

New Toyota Fortuner आ गया Mild Hybrid इंजन के साथ, माइलेज और पॉवर में है सबका बाप

Tata Safari Features And Price, Tata के इस मॉडल ने उड़ा दिए है सबके होश अभी देखे.

Mahindra Scorpio N Specification & Price in India, सड़क पर चलते ही भौकाल मचा देता है महिंद्रा का यह Scorpio N मॉडल. 

फीचर्स से भरा है Swift का यह New मॉडल, और माइलेज में तो है सबका बाप, अभी देखे।

Mahindra XUV 700, महिंद्रा के इस SUV कार के आगे सब है फेल, अभी देखें।

Leave a Comment