मात्र 1 लाख 64 हजार रुपए में घर ले जाये Mahindra Scorpio, जल्दी देखे 

जैसा की आपको पता होगा की स्कार्पियो का ट्रेंड हमारे भारत में वर्षो से चला आ रहा है ,पर क्या खास होता है इन Mahindra Scorpio में ,आखिर लोग इसे इतना पसंद क्यों करते है। तो इस सवाल का जवाब छुपा है इसके बनावट फीचर्स और इसके पॉवरफुल इंजन में। तो चलिए आज हम इसके बारे में पूरा विस्तार से जानते है। इसके साथ आप इसे मात्र 1 लाख 64 हजार में कैसे ले सकते है इसे भी बताएँगे। 

यह भी पढ़े : Ola Roadster Bike ,EV सेक्टर में मचा रहा है धूम ,जाने इसके सभी फीचर्स 

 Mahindra Scorpio के फीचर्स 

अब फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। जैसे की Led DRLs ,Led हेडलैंप ,Led टेल लाइट फ्रंट Fog लाइट और टेकोमीटर ,ग्लो बॉक्स के साथ पावर स्टीयरिंग एयर कंडीशन और हीटर भी देखने को मिलता है। इसके साथ इसमें आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट Keyless एंट्री और रियर पार्किंग सेंसर भी देखने को मिलता है। और इसमें आपको फ्रंट एंड रियर सस्पेंशन के साथ  फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। 

Mahindra Scorpio इंजन डिटेल

बात करे इंजन की तो इसमें आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलता है जो 4 सिलेंडर का होता है। और यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। जिसमे 6 स्पीड के गियर बॉक्स लगे होते है। अब बात करे इसके पावर की तो यह 300 nm के टॉर्क के साथ 130 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें आपको 60 लीटर का डीजल फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलता है ,और बात करे इसके टॉप स्पीड की तो यह 165 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ़्तार से दौर सकता है। 

Mahindra Scorpio के सेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी की बात करे तो इसमें आपको एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS ) के साथ 2 एयर बैग देखने को मिल जाते है। और साथ में EBD ,स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट वार्निंग देखने को मिलते है। अब बात करे इसके सेफ्टी रेटिंग की तो इसे 5 Star का सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। साथ ही आपको बता दे यह 14 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देता है। 

मात्र 1 लाख 60 हजार में कैसे ले आये घर 

तो आप भी इसे मात्र 1 लाख 60 हजार में घर ला सकते है ,तो चलिए इसका प्रोसेस समझ लेते है। वैसे तो इसका मार्केट में कीमत 13 लाख 60 हजार से लेकर 17 लाख 42 हजार तक है। पर आप इसे केवल 1 लाख 64 हजार का डाउन पेमेंट कर अपने घर ला सकते है। जिसमे आपको 14 लाख 76 हजार 546 रुपए 9.8% की दर से बैंक लोन लेना होगा जिसमे आपको 4 साल का EMI भरना होगा। जिसके हिसाब से आपको हर महीने 37307 रुपया भरना होगा। ओवरआल देखे तो आप ऐसे ही प्रोसेस फॉलो करके इसे घर ले जा सकते है। 

यह भी पढ़े :

मात्र 2557 रुपए में घर ले जाये Hero Splendor Plus

Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे

मात्र 1 लाख रुपए में घर ले जाये Tata Nexon ,अभी देखे

मार्केट को फिर फोड़ने आ गया Mahindra का Thar Roxx अभी देखे

Leave a Comment