तो फाइनली महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपना दमदार SUV Mahindra Thar Roxx को मार्केट में लांच कर दिया है। जिसमे आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। और साथ ही साथ इसमें आपको 5 Door मिलेंगे। बता दे की जो old मॉडल Thar है उसमे आपको केवल 3 Door ही देखने को मिलते है। पर इस नई मॉडल थार में आपको कई सारे बदलाव देखने को मिलते है। जैसे की 5 door और एडवांस फीचर्स तो आइये जानते है महिंद्रा के इस नए Thar Roxx के फीचर्स ,इंजन और कीमत के बारे में।
यह भी पढ़े :
Royal Enfield 350 जाने इसके दमदार फीचर्स और इंजन के बारे में
Mahindra Thar ROXX फीचर्स
तो बात करे Mahindra Thar ROXX के फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप ,Led DRL ,Led हेडलैंप ,Led tail light ,टेकोमीटर और ग्लोव बॉक्स एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS ) पावर स्टीयरिंग के साथ एयर कंडीशन ,ड्राइवर एयरबैग ,पैसेंजर एयरबैग और उसके साथ इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ इसमें आपको रेडियो ,ब्लूथुट कनेक्टिविटी ,USB पोर्ट फ्रंट एंड रियर स्पीकर्स और 10.35 का फुल टचस्क्रीन साइज का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
कैसे है Mahindra Thar ROXX के इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें आपको बहुत ही पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों फ्यूल ऑप्शन मिलता हैं। तो हम जानेंगे डीजल इंजन के बारे में। तो इसका जो डीजल इंजन है वह 4 सिलेंडर है। जिसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 1497 CC का है। और यह इंजन 330 nm के टॉर्क के साथ 150 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करता है। इसके साथ यह SUV मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Mahindra Thar ROXX के सेफ्टी फीचर्स क्या है
अब सेफ्टी फीचर्स हर कार का एक अहम् हिस्सा होता है ,तो हम Mahindra Thar ROXX के सेफ्टी के बारे में बताये तो इसमें आपको 6 एयरबैग देखने को मिलते है जो ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए होता है। और इसके साथ इसमें आपको एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ,सेंट्रल लॉकिंग ,इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स ( EBD ) ,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ( ESC ) ,स्पीड कंट्रोल सिस्टम और सबसे इम्पोर्टेन्ट चाइल्ड सेफ्टी लॉक देखने को मिल जाते है।
Mahindra Thar ROXX माइलेज और कीमत
तो बात करे माइलेज की तो इसमें आपको 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है। मतलब 1 लीटर पेट्रोल में 15.2 किलोमीटर तक जा सकता है। और अब करे इसके कीमत की तो यह लगभग 13 से 14 लाख रुपए तक जाता है। ओवरआल यह Mahindra Thar ROXX इतने काम दामों में हमें इंडिपेंडेंस डे का एक खास ऑफर दिया है।
यह भी पढ़े :
मात्र 2557 रुपए में घर ले जाये Hero Splendor Plus
Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे