धाकड़ फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ पेश है Maruti Fronx

Suzuki के तरफ से आने वाला यह मॉडल Maruti Fronx बेहद ही खास है। क्युकी यह बहुत ही पावरफुल इंजन और धाकड़ फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको पावर स्टीयरिंग ,एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS ), मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील  ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर कंडीशनर के साथ 16 इंच का एलॉय व्हील देखने को मिलता है। इसके साथ इसमें आपको Led DRL ,Led हेडलैंप ,टेल लाइट देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े :

मात्र 2557 रुपए में घर ले जाये Hero Splendor Plus

कौन कौन से है धाकड़ फीचर्स

तो फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको लाइव लोकेशन ट्रेसिंग सिस्टम ,OTA अपडेट ,गूगल अलेक्सा कनेक्टिविटी ,रिमोट Door लॉक अनलॉक सिस्टम ,रिमोट AC On Off और Radio के साथ वायरलेस फ़ोन चार्जिंग ,9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एंटरटेनमेंट के लिए 4 स्पीकर्स दिए गए है। और इसमें रियर पार्किंग सेंसर इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन का ऑप्शन भी मिलता है। ओवरआल जिस बजट रेंज में यह कार आता है उसमे शायद ही ऐसे फीचर्स देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े :

पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ Kia Sonet अभी देखे

कितने पॉवरफुल है इसके इंजन

अब इंजन की बात करे तो यह 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है। अब इसके पावर की बात करे तो यह 147 nm के टॉर्क से 98 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करता है। और इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड AT गियर बॉक्स लगा होता है। और इसका टॉप स्पीड 180 किलोमीटर पर घंटा है। 

यह भी पढ़े :

Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे

Maruti Fronx के सेफ्टी फीचर्स क्या है 

सेफ्टी के लिए इसमें आपको 6 एयरबैग दिए गए है ,और ABS यानी एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा एंगल देखने को मिलता है ,और साथ ही साथ ऑटो Door लॉक ,ISOFIX Child सीट माउंट ,हिल असिस्ट ,रियर कैमरा और सीट बेल्ट वार्निंग जैसे सेफ्टी दिए गए है। 

Maruti Fronx कीमत और माइलेज 

तो अब बात करें कीमत की तो इसका जो बेस मॉडल है वह स्टार्ट होता है लगभग 7.5 लाख से और इसका जो टॉप मॉडल है वह जाता है लगभग 13 लाख तक। ओवरआल यह एक 5 सीटर SUV कार है। और अब इसके माइलेज की बात करे तो यह लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है मतलब 1 लीटर में 20 किलोमीटर तक का माइलेज।

यह भी पढ़े :

मात्र 2557 रुपए में घर ले जाये Hero Splendor Plus

Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे

मात्र 1 लाख रुपए में घर ले जाये Tata Nexon ,अभी देखे

मार्केट को फिर फोड़ने आ गया Mahindra का Thar Roxx अभी देखे

Leave a Comment