New Swift 2024 Model, Launch Date & Price In India : लॉन्च होगा मारुती स्विफ्ट का एक और धांसु मॉडल कीमत बस इतनी 

Introduction:

Maruti Swift 2024 अपना नया मॉडल MAY 2024 में लॉन्च करने वाला है और इसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह बिल्कुल कम बजट में मार्केट में बेहद ही आधुनिक फीचर के साथ लॉन्च होने वाला है। यहाँ तक की मार्केट में अभी से ही इसके कई यूनिट बुक हो चुके हैं। तो चलिए जानते है इसके features के बारे में

New Swift 2024 Features:

बात करे New Swift 2024 Model  के फीचर्स के बारे में तो यह 4 Generation के तौर पर बनाया गया है। इसके साथ-साथ इसमें कई सारे बदलाव भी किये गए है। जैसे कि इसमें 6 Airbags सिस्टम और इसके हैचबैक में 9-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इस नए मॉडल के स्विफ्ट में बेहतर गाने सुनने के लिए BASSED साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें USB पोर्ट A और C टाइप दिए गए है। इसके साथ-साथ New Swift 2024 Model मे वायरलेस फ़ोन चार्जिंग का सिस्टम भी दिया गया है। और इसमें  फूल ऑटोमेटिक A.C की सुविधा भी उपलब्ध है। अब थोड़ा इसके माइलेज के बारे में भी जान लेते है.

New Swift 2024 Mileage:

वैसे तो अभी तक यह कार India में लॉन्च नहीं हुआ है पर इससे जुड़ी कुछ जानकारियां लीक हुई है। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि, यह 1 लीटर में 25.72 किलोमीटर तक चल पाएगा। जिसके हिसाब से यह पुराने Generation के   मुकाबले में 14 से 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। मतलब की यह New Swift 2024 का Mileage 3.3 लीटर ज्यादा है पुराने स्विफ्ट के मुकाबले। 

New Swift 2024 Engine:

बात करे New Swift 2024 Model के इंजन के बारे में तो यह भी अभी तक पब्लिश नहीं हुआ है पर इससे जुड़ी भी कुछ  जानकारियां लीक हुई है। जैसे की यह पेट्रोल इंजन होगा जिसमे 1.2 लीटर का जेड सीरीज माइल्ड हाइब्रिड इंजन (Hybrid Engine) होगा। New Swift 2024 के Engine को तीन सिलेंडर के साथ लाया जाएगा। जो 1197 CC के साथ 81.6PS की पावर से 112 न्यूटन का टॉर्क प्रोवाइड करेगा।

New Swift 2024 Image:

New Swift 2024 Images
New Swift 2024 Images

New Maruti Swift 2024 New Model में बेहद ही अपडेट किये गए है।  जैसा की आप देख सकते है की इस इमेज में यह कार बिलकुल ही एक SUV जैसा दिख रहा है। हालांकि यह एक बजट कार है पर भी इसका डिजाइन बेहद ही खूबसूरत है। जो कैसे भी करके आपको पसंद आने वाली है। पुराने स्विफ्ट की मुकाबले इसमें बहुत ही बदलाव किये गए है जैसा की हेडलाइट इंटीरियर और स्पेस में भी बदलाव किये गए है। जिससे यह बेहद ही आकर्षित और सुन्दर दीखता है। 

New Swift 2024 Safety:

New Swift 2024 की सेफ्टी की बात करे तो इसका जापान के NCAP में क्रैश टेस्ट किया गया तो इसे 4 Star की सेफ्टी रेटिंग मिला। इसके साथ-साथ इसमें 6 Airbags है जिसको सेफ्टी के लिहाज से बहुत अच्छा माना गया है। इसके अलावा इसमें सभी लाइट LED दिए गए है ,और Level-2 ADAS के साथ-साथ 360 एंगल का कैमरा दिया गया है। जिसकी मदद से ड्राइव करना बेहद ही आसान हो जाता है। और एक्सीडेंट के चान्सेस भी काम हो जाते है।

New Swift 2024 Launch Date in India:

New Swift 2024 की Launch Date की बात करे तो यह मिली हुई जानकारी के अनुसार 9 मई 2024 को India में release हो जायेगा। 

New Swift 2024 Price in India:

 New Swift की India Price की बात करे तो इसका इंडिया में स्टार्टिंग प्राइस 6 लाख 50 हज़ार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक होगा। मतलब की हम इसे 6 से 10 लाख के बिच ही इसे अपना बना सकते है। 

2 thoughts on “New Swift 2024 Model, Launch Date & Price In India : लॉन्च होगा मारुती स्विफ्ट का एक और धांसु मॉडल कीमत बस इतनी ”

  1. Brother, although I do not read posts but your article is very good, I also liked the way of writing, this is a nice one, you have provided very good information, thank you so much.

    Reply

Leave a Comment