Royal Enfield 350 जाने इसके दमदार फीचर्स और इंजन के बारे में 

अपने पावरफुल और दमदार इंजन के साथ Royal Enfield 350 भारतीय मार्केट के इतिहास में अपना एक अलग ही पहचान बनाए रखा है। क्युकी लोग इसे बाइक इंडस्ट्री में रॉयलिटी का दर्जा देते है। और दे भी क्यों ना ,क्युकी इसके जो फीचर्स दिए गए है वह वाकई में कमाल के है। और इसके इंजन की बात करे तो इसमें बहुत ही पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। तो ओवरआल आज हम इसी के फीचर्स ,इंजन ,माइलेज और कीमत के बारे में जानेंगे। 

यह भी पढ़े :

आखिर क्यों इतनी पसंद की जा रही है Bajaj Pulsar की यह बाइक 

कौन कौन से है Royal Enfield 350 के फीचर्स 

तो बात करे फीचर्स की तो इसमें आपको हैलोजन हेडलाइट ,Led tail light ,एनालॉग एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,ब्लूथुट कनेक्टिविटी ,USB चार्जिंग पोर्ट ,एनालॉग स्पीडोमीटर ,डिजिटल ट्रिप मीटर, और उसके साथ  फ्यूल गेज भी देखने को मिलता है। इसके अलावा यह बाइक मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। साथ ही साथ यह चैन ड्राइव के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको फ्रंट DISC ब्रेक देखने को मिलता है और रियर DRUM ब्रेक देखने को मिलता है। और यह जो बाइक है Tubeless Tyre के साथ आता है। 

कैसा है Royal Enfield 350 का इंजन 

इंजन की बात करे तो इसमें आपको सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक और एयर ऑयल कूल्ड इंजन टाइप मिलता है। और इसमें आपको 350cc का डिस्प्लेसमेंट देखने को मिलता है। और इसका यह जो इंजन है वह 4000 RPM से 27 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलते है ,साथ ही साथ सेल्फ और किक स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है। और इसका जो इंजन टाइप है वह bs6-2.0 टाइप का है। 

Royal Enfield 350 का कितना है माइलेज 

माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 37 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलता है। मतलब की आप इसे 1 लीटर पेट्रोल में 37 किलोमीटर तक ले जा सकते है। 

कीमत कितना है Royal Enfield 350 का 

तो कीमत की बात करे तो यह हर एरिया के हिसाब से अलग-अलग है। पर एक तरीके से इसके कीमत की बात करे तो यह आपको लगभग 2 से 3 लाख रुपए तक पड़ जाता है। ओवरआल यह जो बाइक लेता है वह इसके कीमत और माइलेज के बारे में नहीं सोचता है क्योंकि यह बाइक रॉयलिटी के लिए पॉपुलर है।

यह भी पढ़े :

मात्र 2557 रुपए में घर ले जाये Hero Splendor Plus

Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे

मात्र 1 लाख रुपए में घर ले जाये Tata Nexon ,अभी देखे

मार्केट को फिर फोड़ने आ गया Mahindra का Thar Roxx अभी देखे

Leave a Comment