तो फाइनली टाटा की ओर से लांच होने वाला है एक नई SUV कार। जिसमें मिलने वाला है पावरफुल इंजन और कई सारे दमदार फीचर्स जैसे की पैनोरमिक सनरूफ ,इलेक्ट्रिक टेलगेट ,18 इंच का अलॉय व्हील ,ऑटोमैटिक क्लाइमेट चेंज सिस्टम और 360 कैमरा एंगल। इसके अलावा और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है ,साथ ही सेफ्टी का भी पूरा ध्यान दिया है ,जिसे आप नीचे देख सकते है।
कैसे है Features
तो टाटा की जो गाड़िया होती है वह फीचर्स के मामले में तो टॉप पर रहती है ही। लेकिन इसका यह जो मॉडल है Tata Curvv इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स को एड किये गए है। जैसे की पैनोरमिक सनरूफ ,6-Way पावर ड्राइव सीट और इलेक्ट्रिक टेलगेट इसके अलावा इसमें आपको बिलकुल ही नई लुक डिजाइन देखने को मिलती है। आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम और 9 JBL के दमदार स्पीकर्स देखने को मिल जाते है। इसमें एक खास चीज और दिया गया है साइड MIRROR CAMERA और 18 इंच का अलॉय व्हील ,साथ ही साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रैकिंग सिस्टम और 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके फ्रंट पर आपको एक कैमरा के साथ फॉग लाइट और DRL कनेक्टेड LED लाइट दिया गया है साथ ही साथ कनेक्टेड टेल लाइट भी दिया गया है ओवरआल इसका जो लुक है उसे काफी खास बनाया गया है।
कितना पावरफुल है Engine
अब बात करे Tata Curvv के इंजन की तो इसके कुल 4 वेरिएंट आते है। जिसमे पेट्रोल इंजन ,डीजल इंजन ,टर्बो पेट्रोल इंजन ,और इलेक्ट्रिक इंजन भी आते है। अब इसका जो पेट्रोल इंजन है वह 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 170 nm के टॉर्क से 120 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करता है। और यह 6 speed मैनुअल ऑटोमेटिक में आता है। अब इसका जो डीजल इंजन है वह 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ आता है ,जोकि 260 nm के टॉर्क के साथ 118 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करता है। और जो इसका टर्बो पेट्रोल इंजन है वह 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है ,जो 225 nm का टॉर्क से 126 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करता है। और यह जो टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन है वह दोनों ही 7 स्पीड DCA के साथ आते है। अब रहा इलेक्ट्रिक इंजन तो इसका जो इलेक्टिक यानी EV वेरिएंट है वह सिंगल मोटर के साथ आता है जो 165 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करता है। और बात करे इसके रेंज की तो यह सिंगल चार्ज में 400 से 425 किलोमीटर तक आसानी से जा सकता है।
कैसा है Safety फीचर्स
तो बात करे सेफ्टी रेटिंग की तो इसे कुल 5 STAR का सेफ्टी रेटिंग मिला है ,जिसमे आपको 6 एयरबैग मिलता है जो सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर है। इसके साथ इसमें आपको ABS-EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है। साथ ही इसमें EPS सिस्टम भी इंक्लूड है। और इसके फ्रंट और बैक पर रियर पार्किंग सेंसर मिलता है ,जो इस कार को काफी सुरक्षित कर देता है। TATA के इस नए कार Tata Curvv में आपको LEVEL-2 ADAS सिस्टम के साथ Blind Spot Detection सिस्टम भी देखने को मिलता है। और साथ ही 360 डिग्री कैमरा एंगल भी मिलता है। ओवरआल सेफ्टी के मामले में आपको शिकायत का कोई भी मौका नहीं मिलने वाला है।
कितना है Mileage
माइलेज की बात करे तो यह कार आपको 15 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देगा, वैसे अभी तो यह लॉन्च नहीं हुआ है पर इसके सभी वेरिएंट में अलग-अलग माइलेज देखने को मिल सकते है।
Tata Curvv Price
तो इसका जो बेस मॉडल है वह वह 15 लाख से स्टार्ट हो जाता है ,और इसका जो टॉप मॉडल है वह लगभग 20 लाख तक जाता है।
FAQ
कब होगा Launch ?
तो यह जो कार है Tata Curvv इसे इंडिया में 2 September को लॉन्च किया जायेगा।
यह भी पढ़े :
आ गया फॉर्चूनर का छोटा भाई , वो भी मिडिल क्लास बजट में अभी देखे
Mahindra Bolero Neo Specification & Price. महिंद्रा बोलेरो का यह मॉडल किसी SUV से कम नहीं अभी देखे,