तो फाइनली सबका नींद उड़ाने आ रहा है महिंद्रा का Thor Roxx ,जी हा दोस्तों महिंद्रा ने अपनी तरफ से announcement कर दिया है Thor Roxx का। तो यह Thor का मॉडल है यह basically 5 Door के साथ लांच होने वाला है। जी है दोस्तों अभी तक महिंद्रा के Thor मॉडल में हमें सिर्फ 3 Door ही देखने को मिल रहे थे ,लेकिन अब यह 5 Door में भी जल्द ही आने वाला है। तो क्या ख़ास होगा महिंद्रा के इस नए Thor Roxx में आइये जानते है।
कैसा होगा Features
तो महिंद्रा के इस Thor Roxx में फीचर्स भर-भर के आपको मिलने वाले है। जैसे की सनरूफ ,ADAS सिस्टम ,अलॉय व्हील और 360 डिग्री एंगल कैमरा ,5 Door सिस्टम कम्फर्टेबले सीट और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर इसके अलावा फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और भी कई सारे फीचर्स मिलने वाले है।
कितना दमदार होगा इसका Engine
तो बात करे Thor Roxx के इंजन की तो इसमें आपको काफी दमदार इंजन मिलने वाले है। जैसे की आपको पता ही होगा की Thar का जो Old वेरिएंट है उसमें कितना पावरफुल इंजन का उपयोग किया गया है। तो वैसे ही इस मॉडल में भी दमदार इंजन का उपयोग किया जाएगा। सूत्रों से पता चला है की Thor Roxx का जो इंजन है वह 2 वेरिएंट में आने वाला है इतनी की 2 इंजन के साथ लांच होने वाला है। जिसमे 2.2 लीटर का MHawk डीजल इंजन देखने को मिलेगा जो 300 nm के टॉर्क के साथ 130 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें आपको 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलेगा और यह भी 300 nm के टॉर्क के साथ 150 भप का हॉर्स पावर जनरेट करेगा।
क्या होगा Thor Roxx का Price
तो कीमत यानी Price की बात करे तो इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन सूत्रों से पता चला है कि इसका जो बेस मॉडल होगा वह तक़रीबन 15 से 16 लाख रुपए से Start होगा। और इसका जो टॉप मॉडल होगा वह 22 से 24 लाख रुपए तक जायेगा। ओवरआल यह इन्ही Price के आस-पास लांच होगा।
कब और किस Date को होगा Launch
तो यह जो मॉडल है Thor Roxx यह बस कुछ ही दिनों में लांच होने वाला है। और इसका जो announcement है वह खुद महिंद्रा ने officially बताया है ,तो यह लांच होने वाला है 15 अगस्त को जी है दोस्तों 15 अगस्त 2024 को तो आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें comment करके जरूर बताये।
यह भी पढ़े :
आ गया फॉर्चूनर का छोटा भाई , वो भी मिडिल क्लास बजट में अभी देखे
Mahindra Bolero Neo Specification & Price. महिंद्रा बोलेरो का यह मॉडल किसी SUV से कम नहीं अभी देखे,
लांच होने वाली है Tata Curvv, दमदार इंजन और कमाल के फीचर्स के साथ, अभी जाने
New Toyota Fortuner आ गया Mild Hybrid इंजन के साथ, माइलेज और पॉवर में है सबका बाप
Tata Safari Features And Price, Tata के इस मॉडल ने उड़ा दिए है सबके होश अभी देखे.