कैसा हो अगर आपको फॉर्चूनर जैसा ही एक बजट रेंज कार मिल जाये तो। है न Interesting तो पेश है Toyota के तरफ से ही Newly लॉन्च कार जिसका नाम है Toyota Taisor जी हां दोस्तों यह एक बजट फ्रेंडली SUV कार है। जिसमें फीचर्स को कुट कुट कर भरा गया है। इसके साथ इसका जो इंटीरियर है वह भी कमाल का बनाया गया है। तो आइये जानते है इस नए कार के फीचर्स , इंजन , और सेफ्टी के बारे में।
कितना दमदार है इसका इंजन
बात करें Toyota Taisor के इंजन की तो आपको इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जिसके साथ साथ इसमें 5 speed मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें एक और वेरिएंट आता है जिसमे 1.0 लीटर का Turbo पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। और जो 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, वह 113 nm के टॉर्क से 90.5 bhp का हॉर्स पावर जनरेट करता है। और इसका जो 1.0 लीटर का Turbo पेट्रोल इंजन है वह 147 nm के टॉर्क से 100 PS का पावर जनरेट करता है। Overall इंजन के मामले में यह बेस्ट कार साबित हो सकता है।
क्या खास है Toyota Taisor के Features में
तो जैसा की मैंने आपको बताया की यह जो कार है फॉर्च्यूनर का छोटा भाई है। तो फिर इसके फीचर्स में कोई कमी कैसे रह सकती है। तो आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में। तो सबसे पहले इसमें तो आपको 308 लीटर का सामान रखने के लिए एक बड़ा सा बूट स्पेस देखने को मिल जाता है। उसके बाद इसमें आपको PETROL के साथ साथ CNG वेरिएंट भी देखने को मिल जाता है। इसके साथ 16 इंच का अलॉय व्हील आता है जो इस TOYOTA TAISOR के लुक को और भी खास बनाता है। इसके फ्रंट पर आपको DRL LED Headlights मिलता है और बैक में कनेक्ट LED Tell Lamp देखने को मिलता है। इसमें पार्किंग सेंसर और बैक कैमरा भी आता है , इसके अलावा इसमें आपको A.C वेंट मिलता है। और Usb पोर्ट भी मिलता है। ड्राइव करने के लिए इसमें आपको 9 इंच का इन्फोनेन्ट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। और 360 डिग्री का कैमरा एंगल भी देखने को मिलता है इसमें एक और खास चीज एड किया गया है क्लाइमेट कंट्रोल मतलब की आप अपने हिसाब से इसका क्लाइमेट कंट्रोल कर सकते है।
Toyota Taisor Safety Rating
सुरक्षा की नजरिये से देखे तो टोयोटा Taisor में 6 एयरबैग दिए गए है। इसके साथ इसमें 360 डिग्री एंगल का कैमरा भी दिया गया है। और आपको इसमें पार्किंग सेंसर भी मिलता है उसके साथ ABS सिस्टम भी देखने को मिलता है। बात करे रेटिंग की तो इसे 4 स्टार का रेटिंग दिया गया है। तो सेफ्टी के मामले में यह बिलकुल परफेक्ट कार है। जिसमे टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। जिसके वजह से हम इसे फॉर्चूनर का छोटा भाई कह रहे है .
Toyota Taisor Mileage
इसका जो माइलेज हैं उसका बात करे तो 20 से 23 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज यह देता है। overall मिडिल क्लास लोगो के लिए यह काफी अच्छी SUV साबित हो सकता है। यानि 1 लीटर पेट्रोल में आप इसे 23 किलोमीटर तक चला सकते है। तो माइलेज में यह बिल्कुल परफेक्ट कार हो सकती है।
Toyota Taisor Price In India
बात करे Price की तो इसका जो बेस मॉडल है उसका कीमत Start होता है मात्र 7 लाख 74 हजार रूपए से और इसका जो टॉप मॉडल है वह आता है 13 लाख 4 हज़ार रूपए तक। इसके अलावा इसके और भी वेरिएंट आते जिनके Price लगभग 7.74 लाख से 13.04 लाख रूपए तक ही आते है।