नए लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश है TVS Ntorq

दोस्तों अगर आप भी किसी ऐसे स्कूटी के तलाश में है जो न सिर्फ स्कूटी के जैसा हो बल्कि डिजाइन में स्पोर्ट बाइक को भी टक्कर देता हो ,तो खास आपके लिए पेश है TVS Ntorq ,जी हां दोस्तों यह प्रीमियम स्कूटी आपको बिल्कुल एक स्पोर्ट बाइक के जैसा फील कराने वाली है। साथ ही साथ इसमें आपको रेसर बाइक के जैसा पावरफुल इंजन भी देखने को मिलता है। तो चलिए जानते है इस शानदार स्कूटी के बारे में विस्तार से। 

यह भी पढ़े : मात्र 9531 रुपए में घर ले जाये Honda Shine ,अभी देखे 

TVS Ntorq फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। जिससे हम बात करेंगे TVS Ntorq 125 के फीचर्स के बारे में। तो इसमें आपको Led हेडलाइट ,Led टेल लाइट ,DRLs ,Low फ्यूल इंडिकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल स्पीडोमीटर ,टेकोमीटर ,ओडोमीटर मिल है। इसके अलावा इसमें आपको नेविगेशन ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है। और इसमें आपको डिजिटल फ्यूल गेज और सर्विस due इंडिकेटर भी देखने को मिलता है। साथ में इसमें आपको एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक भी मिलता है। 

यह भी पढ़े : पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में छाया TVS Apache RTR 160 4V का जलवा 

TVS Ntorq इंजन 

अब इंजन की बात करे तो इसमें आपको सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक ,SL,एयर कूल्ड ,इंजेक्शन ,इंजन टाइप देखने को मिलता है। और यह 124.8cc का डिस्प्लेसमेंट के साथ आता है। अब बात करे इसके पावर की तो यह 10.6 nm का टॉर्क जनरेट करता है। और यह bs6-2.0 एमिशन के साथ आता है। जिसमे CVT गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसके पीक पावर की बात करे तो यह 9.51 Ps का पावर जनरेट करता है। इसके अलावा यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है जिसमें 12 वोल्ट की बैटरी लगी होती है। ड्राइव टाइप की बात करें तो इसमें बेल्ट ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ इसमें आपको सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का ऑप्शन मिलता है। 

TVS Ntorq माइलेज और कीमत 

माइलेज की बात करें तो इसमें आपको लगभग 51.54 किलोमीटर का City माइलेज देखने को मिलता है ,और 56.23 का हाईवे माइलेज देखने को मिलता है। ओवरआल इसमें आपको लगभग 53 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यह 0 से 80 का स्पीड मात्र 18.73 सेकंड में ही पकड़ लेता है। ok अब बात करें कीमत की तो यह आपको लगभग 84 हजार से लेकर 1 लाख 5 हजार तक पड़ सकता है। ओवरआल आप इसे आँख बंद करके ले सकते है इसमें आपको शिकायत का कोई मौका नहीं मिलने वाला है।

यह भी पढ़े :

मात्र 2557 रुपए में घर ले जाये Hero Splendor Plus

Hyundai Creta पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ अभी देखे

मात्र 1 लाख रुपए में घर ले जाये Tata Nexon ,अभी देखे

मार्केट को फिर फोड़ने आ गया Mahindra का Thar Roxx अभी देखे

Leave a Comment